#readerfirst Earning crossed 110 crores, now comparison with ‘Pathan’! Salman’s Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan showed its power on Monday,
सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ अब अपने पहले वीकेंड के खुमार से बाहर निकलकर वीक डेज़ की परीक्षा में उतर चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने चौथे दिन ..
हाइलाइट्स
सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले सोमवार को भी तगड़ी कमाई की
‘किसी का भाई किसी की जान’ ने वर्ल्डवाइड अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
सलमान खान की कैमियो फिल्म ‘पठान’ ने पहले सोमवार को 25 करोड़ की कमाई की थी
किसी भी नई रिलीज फिल्म के लिए ओपनिंग वीकेंड के बाद पहला सोमवार काफी अहम होता है, जो ये तय करता है कि दर्शकों पर उस फिल्म को लेकर किस तरह का क्रेज है। आमतया वीकेंड पर थोड़ी अच्छी स्टारकास्ट वाली फिल्म चल ही जाती हैं। लेकिन किसी भी फिल्म की असली परीक्षा शुरू होती है पहले सोमवार से। सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ की भी वो परीक्षा अब शुरू हो गई है, जो तय करेगा कि फिल्म का सफर कितना मजबूत रहने वाला है। हालांकि, फर्स्ट मंडे की कमाई ने सलमान खान की इस फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है और बता दिया है कि अभी इसका जादू लंबे समय तक बरकरार रहने वाला है।
फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने अपने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बरकरार रखी है। फिल्म के कलेक्शन ने एडवांस बुकिंग और ओपनिंड डे के नाम पर मेकर्स और इंडस्ट्री को काफी डरा दिया था। अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान का जादू अभी बॉक्स ऑफिस पर लंबा चलने वाला है। इसे आप फिल्म की जगह सलमान खान का ही जादू कह सकते हैं, जिसके लिए टिकट खिड़की पर भीड़ नजर आ रही है। क्योंकि क्रिटिक्स और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तो फिल्म की कहानी को काफी लोगों ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन ये सलमान का चार्म ही है जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Holds Well On Monday: बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती अनुमान में बताया गया है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को करीब 8 करोड़ रुपये तक की कमाई की है और ये 9 करोड़ रुपये के आसपास तक जा सकती है। हालांकि, मेट्रो सिटीज़ के मल्टीप्लेक्स की बात करें तो कमाई का ये आंकड़ा पहले दिन की तुलना में 50-60% कम रही। हालांकि, कई जगहों पर पहले दिन की तुलना में सोमवार की कमाई अच्छी भी बताई जा रही है। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले वीकेंड पर करीब 62.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब सोमवार के आंकड़ों को मिला दें तो ये 71.25 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।
बताया गया है कि Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने तीन दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के नाम पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ने केवल तीन दिनों के भीतर करीब 110 करोड़ की कमाई की है।
‘पठान’ ने पहले सोमवार को की थी 25 करोड़ रुपये की कमाई
हालांकि, अगर इस फिल्म की तुलना सलमान खान की कैमियो फिल्म ‘पठान’ से करें तो यकीनन ये निराशाजनक है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने पहले सोमवार को केवल देशभर में 25 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, ये ‘पठान’ के लिए एक्सटेंडेड वीकेंड था और पहला सोमवार फिल्म की कमाई का छठा दिन था। कुल मिलाकर शाहरुख खान की इस फिल्म ने 6 दिनों में केवल हिन्दी में 294-295 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ ने केवल 5 दिनों में वर्ल्डवाइड का आंकड़ा 542 करोड़ रुपये पार कर लिया था। ऐसे में सलमान खान की इस फिल्म पर और बेहतर प्रदर्शन का एक प्रेशर जरूर नजर आ रहा है।
कमाई 110 करोड़ पार, अब ‘पठान’ से तुलना! सलमान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने सोमवार को दिखाया दम,

Leave a comment
Leave a comment