(Do you also apply henna on your hair? Then you must know these things…)
आज कल असमय सफेद होते बालों से बचने के लिए लोग कलर और मेहंगी लगाते है। मेंहदी सिर्फ हाथों की ही खूबसूरती नहीं, बल्कि बालों को भी आकर्षक बनाती है। अक्सर लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों में मेंहदी लगाते हैं। बालों में मेंहदी लगाने के फायदे यहीं तक सीमित नहीं है। बालों की खास देखभाल करने के लिए बहुत लोग बालों में मेहंदी लगाते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो मेहंदी का इस्तेमाल हद से ज्यादा ही करते हैं। जबकि किसी भी चीज का हद से ज्यादा इस्तेमाल करना अच्छे रिजल्ट नहीं देता ह।
बता दें कि मेहंदी का ज्यादा इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदेय है।मेहंदी लगाने के बाद भले ही आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आते हों, लेकिन मेहंदी बालों में रूखापन बढ़ाने का काम करती है। मेहंदी में लॉसन नाम की डाई मौजूद होती है, जो एक प्रकार का कैराटिन होता है। ये बालों को प्रोटीन देने में मदद करता है साथ ही हेयर फॉलिकल्स की बाहरी लेयर बनाने का काम करता है, लेकिन ये बालों को हद से ज्यादा रूखा भी बना देता है। इतना ही नहीं मेहंदी लगाने से कई और दिक्कतें भी हो सकती हैं।
मेहंदी से बाल होते हैं खराब :- बालों के रफ एंड ड्राई होने और जल्दी टूटने की परेशानी भी मेहंदी के ज्यादा इस्तेमाल करने से हो सकती है। मेहंदी लगाने से बालों का टेक्सचर बिगड़ने लग जाता है, जिसकी वजह से बालों के रफ होने और इनके टूटने की दिक्कत सामने आने लगती है।
मेहंदी से बिगड़ता बालों का रंग :- काले बालों में मेहंदी लगाने से बाल प्राकृतिक रूप से मैरून से नजर आते हैं, लेकिन बहुत लोग सफ़ेद बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मेहंदी बालों को काला या भूरा रंग न देकर इनको संतरी कर देती है, जिसके हल्का होने पर बाल बहुत खराब और आर्टिफिशियल से नजर आते हैं।
मेहंदी एक माह में एक बार लगाएं :- बालों पर बहुत ज्यादा बार और बहुत ज्यादा समय के लिए मेहंदी लगाने की बजाय महीने में एक बार मेहंदी लगाना ही बेहतर रहता है।
इतना ही नहीं मेहंदी लगाने का समय भी चालीस से पचास मिनट के बीच का ही रखना बेस्ट होता है। मेहंदी के बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल भी आपको जरूर करना चाहिए।