(6 people died in the terrible accident, 20 seriously injured)
बलौदा बाजार । बीती रात एक ट्रक और पिकअप की गोडा पुलिया के निकट हुई जबरदस्त टक्कर में पिकअप का पुर्जा पुर्जा बिखर गया । मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया और 20लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल इस पिकअप में ग्राम लटुआ के करीब 30- 35 रहवासी ग्राम पारसाडीह में आयोजित छठी के कार्यक्रम से लौट रहे थे । गोडा पुलिया के पास पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई। घायलों का इलाज पलारी उप स्वास्थ्य केंद्र , बलौदा बाजार के जिला चिकित्सालय और मेकाहारा रायपुर में किया जा रहा है । प्रशासन सक्रिय हो गया है और हरसंभव मदद कर रहा है । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों और घायलों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है ।