(The absconding accused of murder arrested)
कोटा । बिलासपुर जिले के चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर का हत्या का फरार आरोपी स्थाई वारंटी को चांपा से गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही । आरोपी दिल हरण उर्फ भंगहा श्रीवास पिता स्वर्गीय नरेश श्रीवास निवासी करही कछार बेलगहना ने दिनांक 25 जुलाई 2007 को विदेशी यादव पिता स्वर्गीय टीकाराम यादव निवासी कार्गीकचार बेलगहना की छुरा मारकर हत्या कर दिया था एवं झब्लू कोल को छुरा मारकर घायल कर घटना दिनांक से फरार हो गया था । काफी पता तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर धारा 299 सीआरपीसी के तहत आरोपी के विरुद्ध फरारी में चालान न्यायालय में पेश किया गया था । न्यायालय जेएमएफसी कोटा द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2012 को स्थाई वारंट जारी किया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया था । इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी नाम बदलकर चांपा में रह रहा है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर टीम तैयार कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । चांपा से गिरफ्तार कर चौकी लाया गया । पूछताछ करने पर घटना दिनांक से फरार होकर विभिन्न शहरों में रहते हुए वर्तमान में अपना नाम राजू श्रीवास बदल कर चांपा में रहना स्वीकार किया । आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है । इस कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओपी कुर्रे के हमराह आरक्षक फिरोज खान, सत्येंद्र सिंह, ईश्वर नेताम, महेंद्र पाटनवार एवं थाना चांपा के आरक्षक वीरेंद्र टंडन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।