होली से पहले शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स में 1039 अंकों की जोरदार तेजी, निफ्टी भी उछला

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर बढ़त में कारोबार करते हुए जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1039 अंकों की बढ़त या 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 56,817 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 312 अंक या 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 16,975 के स्तर पर बंद हुआ।
हरे निशान पर हुई थी शुरुआत
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 685 अंक की तेजी के साथ 56,462 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 196 अंक उछलकर 16,859 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1047अंक की उछाल के साथ 56,824 के स्तर तक पहुंचा था। जबकि एनएसई के निफ्टी ने भी 315 अंक की जोरदार तेजी के साथ 16,978 का आंकड़ा छुआ था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुए शेयर बाजार बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ था।