गाजीपुर : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 11 मार्च 2023 को स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर की संयुक्त टीम द्वारा अमारी गेट पर चेकिंग की जा रही थी कि समय करीब 10:50 बजे चीता-02 द्वारा थानाध्यक्ष दुल्लहपुर को सूचना दी गई कि भुडकुडा की तरफ से एक पिक अप सफेद रंग की तेज रफ्तार से जा रही है जिस पर गोवंशी जानवर लदे हुए हैं उक्त सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप पर सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे जिसकी घेराबंदी व पीछा किया गया तो धर्मागत इंटर कॉलेज के सामने पिकअप सवार व रेकी कर रहे पल्सर सवार पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की गई आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई जिसमें पिकअप में सवार तस्कर तथा रेकी कर रहे पल्सर सवार पीछे बैठे पशु तस्कर के पैर में गोली लगी तथा मौके से भाग रहे पिकअप व पलसर चालकों को घेर घार कर पकड़ लिया गया घायलों को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु रवाना किया गया मौके से पशु तस्करों के पास से 4 अदद तमंचा 315 बोर, 4 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ,व 06 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा एक अअदद पिकअप तथा पिकअप के अंदर से कुल 8 गोवंश 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
घायल अभियुक्तगण का विवरण-
01. खुर्शीद खान पुत्र स्वर्गीय गामा का उम्र करीब 44 वर्ष पता नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
02.राहुल चौहान पुत्र रामसुख उम्र करीब 23 वर्ष पता आनापुर सरया थाना करंडा जनपद गाजीपुर।
अन्य गिरफ्तार अभियुक्तगण-
03.चंदन यादव पुत्र रामभरोस यादव बता बड़ागांव थाना सादात जनपद गाजीपुर।
04. योगेश यादव पुत्र हरेंद्र यादव उम्र करीब 21 वर्ष, पता – पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
नोट -गिरफ्तार अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
₹15000- ₹15000 के पुरस्कार घोषित पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

Leave a comment
Leave a comment