● Two accused of attempt to murder absconding since one year went to jail, action taken by Jutmil police….
रायगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा गंभीर मामलों के फरार आरोपियों की सघन पतासाजी के निर्देशन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा विगत एक साल से फरार सोनमुड़ा देवारपारा के केशव भट्ट और छवि भट्ट को हत्या के प्रयास मामले में आज दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियों के विरुद्ध 18 मार्च 2022 को ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले अमित कुमार सिंह द्वारा जूटमिल आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह करीब 11-11.30 बजे देवारपारा के केशव भट्ट, विक्की सिदार, युवराज लहरे मोटर सायकल से घर तरफ आये और घर की महिलाओ से बदतामिजी किये जिन्हे समझाने उनके मोहल्ले साहिल साहू और दोस्तों के साथ गया था । जहां केशव भट्ट से बातचीत कर समझा रहे थे कि उसी समय केशव के परिवार के दीनदयाल भट्ट, अभय भट्ट, छबि भट्ट, केशव एक राय होकर गाली गलौज मारपीट कर स्कुटी क्रमाक सीजी 13 एक्स- 2413 को तोडफोड़ किये और सोल्ड बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल को तोड़-फोड़ कर मोटरसाइकिल पर चारो आग लगा दिये । मारपीट की रिपोर्ट पर जूटमिल में धारा 294, 506, 323, 435, 427, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । मामले के आहतों का मुलाहिजा कराया गया जिसमें आहत धीरज सिंह के मेडिकल रिपोर्ट में उसके सिर में आई चोट को गंभीर बताते हुए मृत्यु कारित चोट बताया गया जिस पर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी विस्तारित किया गया । अपराध पंजीबद्ध के बाद से ही आरोपी फरार थे । आज मुखबिर सूचना पर आरोपी (1) केशव भट्ट पिता बबलू भट्ट उम्र 20 साल निवासी देवारपारा थाना जूटमिल (2) छवि भट्ट पिता स्वर्गीय छेदीलाल भट्ट उम्र 39 साल निवासी सोनमुड़ा देवारपाड़ा वार्ड नंबर 38 थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उपनिरीक्षक शशि देव भोई तथा हमराह स्टाफ की आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में विशेष भूमिका रही है । शेष फरार आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा है।