*आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल किया गया जप्त*
*आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल*
सौरभ बरवाड़@भाटापारा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा भाटापारा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी के कुशल नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण के इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि में आरोपी को गिरफतार किया गया ।
नाम आरोपी :- *1सुर्य प्रकाश मानिकपुरी पिता नारायण दास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष साकिन मोपर थाना सुहेला ग्रामीण जिला बलौदाबाजार-भाटापारा*
दिनांक 25-05-2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक आदमी मोटर सायकल को बिक्री हेतु ग्राहक ढूंढ रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार आदमी को सिचाई कालोनी के पास ग्राम खपराडीह मे घेराबंदी कर पकडे नाम पता पूछने पर अपना नाम *1सुर्य प्रकाश मानिकपुरी पिता नारायण दास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष साकिन मोपर थाना सुहेला ग्रामीण जिला बलौदाबाजार-भाटापारा* का होना बताया जिसे गाडी के संबंध में दस्तावेज पेश करने कहने पर घुमा फिराकर टाल मटोल करने पर चोरी की मोटर सायकल होने की पूर्ण आशंका पर आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है ।