*आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई मशरूका को किया गया जप्त*
*घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया*
*आरोपीगण को गिरफतार कर भेजा गया जेल*
सौरभ बरवाड़@भाटापारा-
आशीष अरोरा भाटापारा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी, थाना भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी के कुशल नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण के अपराध क्रमांक 255/2023 धारा 457,380 भादवि में आरोपी को गिरफतार किया गया ।
नाम आरोपी :- *1नंद कुमार यदु पिता बिसरू यदु उम्र 22 वर्ष साकिन वीर नारायण सिंह वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार-भाटापारा*
*2 मनोज ध्रुव पिता रमेश ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार-भाटापारा*
प्रार्थी अरूण साहू पिता स्व0 बिरेन्द्र साहू उम्र 46 साल साकिन तहसील चौक भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण का दिनांक 10.05.2023 के सुबह 10.00 बजे अपने परिवार सहित साली की शादी मे मुंगेली टेहराडोहडा मे गये थे एवं आज दिनांक 13.05.2023 को सुबह 10.00 बजे वापस आये की घर का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा की कमरे के अंदर आलमारी मे चाबी लटका हुआ था, समान बिखरा हुआ था जिसे देखकर कमरे को छानबीन किया तो आलमारी के अंदर रखे सोने की पत्ती 6 नग, एक जोडी सोने की बाला, 2 नग सोने की लाकेंट ओंम वाला, 1 सोने की झुमका, चांदी की हाफ करधन, चाबी रिंग पुरानी इस्तेमाली एवं नगदी रकम 12,000 रूपये जुमला कीमती 70,000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान संदेही *1नंद कुमार यदु पिता बिसरू यदु उम्र 22 वर्ष साकिन वीर नारायण सिंह वार्ड भाटापारा *2 मनोज ध्रुव पिता रमेश ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी भाटापारा* को पकड कर कडाई से पूछताछ करने पर अपराध घ्टित करना स्वीकार करने पर चोरी गई मशरूका सोने का झुमका, सोने की खुटी, सोने की पत्ती और 12000 रू को जप्त कर आरोपीगण को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है ।