(03 dreaded prize naxalites arrested with huge quantity of explosives)
कांकेर । बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और डी आर जी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान कोयलीबेडा क्षेत्र के अंतर्गत केशोकोडी के जंगल में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार नक्सलियों में पीलू राम आंचला नक्सल संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन के कंपनी नंबर 05 सेक्शन ए का डिप्टी कमांडर है । वही रमेश पुनेम इसी संगठन का सदस्य है । तीसरा नक्सली पुनऊ राम मंडावी नक्सली जन मिलिशिया का सदस्य है जो सप्लाई का काम करता था । इनके कब्जे से 8 किलोग्राम आई ई डी, बिजली वायर, वाकी टाकी के साथ अन्य सामान और 6,000 रुपए नकद बरामद हुए । इन्हें गिरफ्तार कर थाना कोयली बेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इनके ऊपर 8 -8 लाख रुपए का इनाम घोषित था ।