● चारों आरोपी है नेवरा जिला रायपुर के निवासी
● ग्राम हथबंद में चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया आरोपियों को
● आरोपियों से चोरी का मोटर पार्ट्स, टायर लैपटाप, सहित ₹1,32,000 का सामान किया गया बरामद
● आरोपियो से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन CG04 HB9314 किया गया जप्त
● चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अभियान चलाकर ग्राम हथबंद में चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे चार संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा गया है।
आरोपियों से चोरी के सामान ऑटो पार्ट्स टायर लैपटाप ऑटो रिपेयरिंग के उपकरण वगैरह जुमला कीमती ₹1,32,000 एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन CG04 HB 9314 कीमती ₹1,80,000 का जप्त कर
आरोपी:-
01. नंदकुमार सोनी पिता सेवक राम सोनी उम्र 35 वर्ष
02. हेमंत कुमार सेन उर्फ रंजीत पिता दिनेश सेन उम्र 31 साल
03. दीप साहू पिता सुखराम साहू उम्र 36 साल
04. राकेश निषाद उर्फ विनय निषाद पिता मूलचंद निषाद उम्र 22 साल
सभी निवासी नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) जाफौ के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस सहायता केंद्र हथबंद प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जगदेव कुमार साहू, प्रधान आरक्षक अश्वनी वर्मा, कमलेश बर्मन एवं स्टाफ द्वारा की गई