(112 Motor Vehicle Act cases were registered in 5 hours)
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक , बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है । इस कड़ी मेन उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन में सभी बीट टैंगो अधिकारियों ने शाम 17.00 बजे से 21.00 बजे तक कार्यवाही करते हुए कुल 86 रॉन्ग साइड चलनेवालों पर कुल 112 मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरण दर्ज किए । इन प्रकरणों में 40,700 रुपए प्रशमन शुल्क वसूल किया गया । इस कार्यवाही से उम्मीद जताई जा रही है कि रॉन्ग साइड में वाहन चलाकर , सही दिशा में चलनेवालों के मार्ग में बाधा उत्पन्न करने और दुर्घटना की स्थिति निर्मित करनेवालों को सबक मिलेगा ।