(21 parties of the country announced boycott, issued a joint statement; The matter of the inauguration of the country’s new parliament building)
मामला देश के नए संसद भवन के उद्घाटन का
नई दिल्ली । देश के प्रमुख विपक्षी दलों ने 28 मई को नए संसद भवन के होनेवाले उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का एलान किया है । बहिष्कार कर रहे देश के प्रमुख 21 दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए । वहीं सत्तारूढ़ एन डी ए का कहां है कि जब पहले इंदिरा गांधी और राजीव गांधी संसद भवन का उद्घाटन कर चुके हैं तो नरेंद्र मोदी के हाथों हो रहे उद्घाटन में विपक्ष को क्यों परेशानी हो रही है । वैसे एन डी ए के समर्थन में भी काफी दल सामने आए हैं जिन्होंने एन डी ए को खुलकर समर्थन दिया है । सत्तारूढ़ दल ने इस मौके पर सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को निमंत्रित किया है । साथ ही , सभी राज्यों के और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों तथा लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व अध्यक्षों को भी निमंत्रण भेजा गया है ।