(25 accused of a murder got life imprisonment)
जांजगीर चांपा। जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव में। पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में 25 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दरअसल यह है चुनावी दुश्मनी का था जिसमें एक गुट के सदस्यों ने पूर्व सरपंच होलीलाल की लाठी, डंडा , ईंट पत्थर तथा गुप्ती मार कर मौत के घाट उतार दिया । होलिलाल की हत्या का मामला 12जून 2020 को सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया था । पुलिस ने मामले में विवेचना कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया था जिसपर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पल्लवी तिवारी ने 25 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई , साथ ही अर्थ दंड भी आरोपित किया गया है जिसे अदा नहीं करने पर अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।