रिपोर्ट संतोष जायसवाल
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद,एवं बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के कार्यकुशलता, मिलनसार व्यवहार एवं कार्यो से
प्रभावित होकर भारी संख्या में युवाओं एवं महिलाओ के द्वारा कांग्रेस प्रवेश करने का सिलसिला जारी है
इसी के तहत गुरुवार को मुरमा में आयोजित कार्यक्रम में 12 सरपंचों सहित युवाओं एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने विधायक अंबिका सिंहदेव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया
लगातार बैकुंठपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर हर वर्ग के लोग कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत मुरमा में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थामा
सभी को विधायक अंबिका सिंहदेव ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और कहा कि निश्चित तौर पर इन युवाओं माताओं बहनों के पार्टी में आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। किसी भी पार्टी का भविष्य का निर्णय युवाओं के हाथ में है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के काफी लोकप्रिय हैं और उनके कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे हैं
सभी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण के बाद एक साथ शपथ लिया कि वे पूरे निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे और कहा कि 2023 में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है इस अवसर पर मुरमा निवासी नारायण सिंह, चेरवापारा,कमलावती अंगा,चंद्र प्रकाश चार पारा, तुलेश्वर सिंह रामपुर,राकेश पैकरा बड़गाव,गुलाब चंद पैकरा डकई पारा, सुपारी लाल पूटा, मनीष कुमार जाम पानी,बसंती सिंह सोरगा,प्रेमसिंह सावारावा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस मे प्रवेश किया।आने वाले चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत कर पुनः कॉग्रेस की सरकार बनाने का वचन लिया आयोजित कार्यक्रम में नजीर अजहर योगेश शुक्ला वेदांती तिवारी, प्रदीप गुप्ता,अशोक जायसवाल बिहारी राजवाड़े, निलेश पाण्डेय, विजय सिंह,सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।