(26 killed in fierce collision between van and truck)
मैक्सिको के तमुलीपास राज्य में कल प्रातः काल ट्रैक्टर ट्रेलर और एक वैन की बीच जोरदार टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई । इस हादसे में मौके पर ही 26 लोगों ने दम तोड़ दिया । अभी तक मृतकों की पहचान नही हो सकी है । पर घटनास्थल से मिली आई डी से अधिकतर लोगों के मेक्सिकन होने का संकेत मिलता है । गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले भी एक टूरिस्ट बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।