(26th convocation of Pandit Ravi Shankar Shukla University organized)
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा और पुराना विश्वविद्यालय अपना 26 वां दीक्षांत समारोह मना रहा है । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले छह दशकों में विश्वविद्यालय ने गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं । उन्होंने दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता प्रो वाई एस राजन का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि प्रोफेसर राजन ने इसरो को अपने नवाचारों द्वारा नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक पद्म श्री प्रो राजन आज के दीक्षांत समारोह में हमारे मध्य हैं । गौरतलब है कि प्रो राजन भारत रत्न महान वैज्ञानिक ए पी जे अब्दुल कलाम के निकटतम सहयोगी रह चुके हैं । मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया।