(30 day summer sports training camp from 18 may)
रायगढ़। 18 मई से 16 जून 2023 तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह 6 से 8 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक जिला मुख्यालय सारंगढ़ सहित सभी विकासखण्डों में किया जा रहा है। उक्त आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल विधावार अपना पंजीयन करा सकते है। जिसमें जिला-रायगढ़ में खेल विधा क्रिकेट, हॉकी एवं ताईक्वांडो के लिए श्री अमित सिंह मरकाम, दिलीप सिंह एवं एलिजा टोप्पो को प्रभारी बनाया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 88391-97988, 93018-05439 तथा 70495-03573 है। इसी तरह पुसौर में खेल विधा बैडमिंटन के लिए ठाकुर गुप्ता मोबा.नं.97526-30900, खरसिया में खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी के लिए रामगोपाल पटेल मोबा.नं.73544-74012, घरघोड़ा में खेल विधा क्रिकेट, खोखो के लिए सुमन संदीप मिंज मोबा.नं.79875-32100, तमनार में खेल विधा वालीबॉल के लिए राजेश पटनायक मोबा.नं.62640-12613, लैलूंगा में खेल विधा वॉलीबॉल, खोखो के लिए देवेन्द्र मालाकार मोबा.नं.9630306542 तथा विकासखण्ड धरमजयगढ़ में खेल वालीबॉल के लिए प्रभारी अधिकारी श्री अनिल टोप्पो मोबा.नं.90981-63165 में संपर्क कर पंजीयन करा सकते है।