(40 pauwa country liquor seized, one accused arrested)
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निजात अभियान के तहत पुलिस मुस्तैदी से नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है । चकरभाठा थाना क्षेत्र में अवैध देशी प्लेन शराब बेचनेवाले 1 आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महेश कुमार वर्मा , पिता किशुन लाल वर्मा , उम्र 32 साल , निवासी ग्राम सेवार आवस पारा, थाना चकरभाठा के कब्जे से कुल 40 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 3200 रुपए जप्त किया गया ।