(63 lakh rupees of DMF digested, four arrested)
जांजगीर चांपा। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की राशि का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जांजगीर चांपा जिले में डी एम एफ के पैसों से प्रशिक्षण देने के नाम पर दो एन जी ओ के चार संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । भारतीय जनता युवा मोर्चा की शिकायत पर जा गहनता से जांच पड़ताल की गई तब सच्चाई सामने आई कि उक्त एन जी ओ ने किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई प्रशिक्षण नही दिया है और उपस्थिति पंजी पर किए गए हस्ताक्षर भी फर्जी हैं । इस बाबत जय मां गायत्री स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत नवापारा (ख)और जागृति महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों ने लिखित बयान दिए हैं । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने के बाद आरोपी अमित तिवारी, लुकेश्वर चौहान,योगेश चौहान और राहुल चौहान को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।