#readerfirst 7533 new cases came in the last 24 hours, the graph of Corona dropped in the country..
- भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7533 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 44 व्यक्तियों की मौत की खबर है।
वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) का भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार खौफ देखने को मिल रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से इसके बढ़ते ग्राफ पर ब्रेक लग गया है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के दौनिक मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था।
24 घंटे में कोरोना के 9355 नए केस आए
पिछले कुछ दिनों से देश में फिर से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 7533 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 44 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 9629 नए केस सामने आए थे जबकि 26 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 274 की गिरावट दर्ज की गई है।
देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,49,26,161 हुई
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 26 हजार 161 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 47 हजार 024 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 468 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अभी कुल एक्टिव केस- 53 हजार 852
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 49 लाख 26 हजार 161
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 43 लाख 47 हजार 024
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 31 हजार 468
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 3.62 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 5.11 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.12 प्रतिशत शामिल है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.69 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।