(Know between which countries the final of Asia Cup can be held)
श्रीलंका में आयोजित एशिया कप वहां हो रही बारिश की वजह से दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। अब टीमों के अगले राउंड में पहुंचने में एक फैक्टर बारिश का भी जुड़ गया है । ऐसे में यह कयास लगाना भी दिलचस्प हो गया है कि कौन सी टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा । आइए जानते हैं कुछ अनुमानों के बारे में ।
एशिया कप के राउंड-4 में भारत, पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई है. भारत ने पाकिस्तान को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है. वहीं पाकिस्तान राउंड-4 में बांग्लादेश को मात दे चुका है और वह तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया है और वह बेहतर नेट रन रेट की वजह से टेबल में फिलहाल दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश को श्रीलंका और पाकिस्तान से हार मिली है और उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है.
भारत और श्रीलंका के बीच 12 सितंबर को टक्कर होनी है. टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो श्रीलंका जैसी कमजोर टीम को आसानी से मात देने में कामयाब हो जाएगी. इस जीत के साथ ही भारत के लिए फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा और उसके लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला महज औपचारिकता ही साबित होगा.
ऐसी स्थिति में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले जाने वाला मुकाबला बेहद अहम हो जाएगा. फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को यह मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा. पाकिस्तान की टीम फिलहाल श्रीलंका से मजबूत नज़र आती है. इसलिए अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में श्रीलंका को हराने में कामयाब हो जाता है तो फिर वह फाइनल में जगह पक्की कर लेगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टक्कर फाइनल में तय हो जाएगी.
अगर श्रीलंका को जीत मिलती है तो फिर यह फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच होगा. एक तीसरी स्थिति भी बन सकती है और वो बनेगी श्रीलंका-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने की हालत में. इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकला तो श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है और उसके लिए आगे की राह बारिश आसान कर सकती है.
ये थे कुछ अनुमान , जिनके आधार पर संभावनाएं बनती हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेले जाने की संभावना सबसे अधिक है ।