(IND vs SL: There will be heavy rain in the Asia Cup final! Know how the weather will be in Colombo, if the match is canceled then who will get the title, what is the complete mathematics)
इस बात में कोई शक नहीं कि श्रीलंका में हो रही लगातार बारिश ने एशिया कप 2023 का मजा किरकिरा किया है। श्रीलंका में हुए तकरीबन हर एक मैच में बारिश हुई है। भारत के ग्रुप स्टेज के दोनों मुकाबलों में बारिश हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि सुपर 4 के मुकाबलों में भी बारिश ने खलल पैदा की है। अब 17 सितंबर रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल होने वाला है। दोनों टीमों के बीच एक महामुकाबला होने वाला है। फैंस इस बड़े मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सबके मन में यह सवाल है कि क्या फाइनल में भी बारिश मैच का मजा खराब करेगी? आइये आपको कोलंबो की वेदर रिपोर्ट से बताते हैं कि मैच में कैसा मौसम रहने वाला है।
फाइनल के दिन बारिश के कितने आसार?
17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-श्रीलंका का फाइनल मैच होना है, भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, शनिवार को कोलंबो में बारिश होने के आसार 90 फीसदी तक हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन सोमवार को भी कोलंबो में बारिश के आसार करीब 70 फीसदी तक बने हुए हैं.
यानी अगर 17 सितंबर को मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो 18 सितंबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. ये बिल्कुल वैसा होगा जैसे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में हुआ था. हालांकि अगर दोनों दिन ही बारिश खेल को बिगाड़ती है और 20-20 ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तब भारत और श्रीलंका के बीच ट्रॉफी शेयर कर दी जाएगी.
बारिश की वजह से पूरे एशिया कप 2023 में खलल डला है, कई मैच पूरे नहीं हो पाए हैं तो कुछ मैचों को रद्द करना पड़ा है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीलंका में कोई टूर्नामेंट हो और इस तरह बारिश खलल डाल रही हो. साल 2002 में जब चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन यहां हुआ था, तब भी सितंबर में टूर्नामेंट हुआ था और बारिश की वजह से फाइनल मैच नहीं हो पाया था. खास बात ये है कि 2002 में भी भारत-श्रीलंका फाइनल में पहुंचे थे और ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी.
फाइनल में दोनों टीमों को झटका
फाइनल में सिर्फ मौसम ही नहीं बल्कि फिटनेस भी एक बड़ी समस्या बनी है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हैं, ऐसे में टीम इंडिया ने रिजर्व प्लेयर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका बुलाया है. दूसरी ओर श्रीलंका के महीश तिक्षाणा भी चोट की वजह से फाइनल से बाहर हो गए हैं, ऐसे में सहन अर्चचिगे को टीम में शामिल किया है.