इंटरनेट में कब क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को प्रैंक करना भारी पड़ता नजर आ रहा है.वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस का बताया जा रहा है, जिसमें एक लड़की प्रैंक के चक्कर में एक लड़के से झगड़ने लगती है. दरअसल, सबसे पहले लड़की प्रैंक के चक्कर में लड़के के ऊपर कोल्ड ड्रिंक गिरा देती है और माफी मांगने की जगह उल्टा उसी को सुनाने लगती है. देखते ही देखते मामला बिगड़ जाता है और फिर लड़की लड़के को थप्पड़ जड़ देती है. झगड़े के बीच लड़का भी पलटकर लड़की को थप्पड़ मार देता है. इस बीच दोनों का झगड़ा देख वहां पब्लिक जमा हो जाती है. लोगों के बीच से बनाया गया यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
बताया जा है कि लड़की अपनी टीम के साथ शायद कोई प्रैंक वीडियो शूट कर रही थी, लेकिन यह असली हो गया और दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही.