(Know which famous actress compared this politician with Lord Ram)
प्रतिभाशाली, प्रसिद्ध , बेबाक और अपने बयानों के लिए अक्सर विवादों में घिरी रहनेवाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “दुनिया के सबसे चहेते नेता, एक साधारण व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाइयों तक पहुंचे और नए भारत के निर्माता बने।”
”आप भारतवासियों के लिए सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं हैं। भगवान राम की तरह आपका नाम इस देश की चेतना में हमेशा के लिए अंकित हो गया है। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं सर।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना जल्द ही ‘चंद्रमुखी 2’ में दिखाई देंगी, जिसमें राघव लॉरेंस भी हैं और यह रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का अगला सीक्वल है।
उनके पास सर्वेश मेवाड़ा की ‘तेजस’ है, जिसके 20 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा, ‘इमरजेंसी’ भी है। फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
आपको बता दें कि कंगना अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बनी रहती है । जाहिर है अभिनेत्री द्वारा पी एम की तुलना भगवान राम से किया जाना भी चर्चा और विवाद का विषय बन सकता है । लेकिन इस बेबाक अभिनेत्री को इससे शायद ही कोई फर्क पड़े ।