मसूरी में एक इंस्पेक्टर के बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है. बात शादी तक तो पहुंच जाती है लेकिन एक तरफ से. इसके बाद एक दिन वो लड़का-लड़की और उनका एक दोस्त उत्तराखंड के मसूरी जाते हैं. तीनों होटल के एक ही कमरे में एक साथ रुकते हैं. बाद में जब होटल का कमरा खुलता है तो अंदर सिर्फ एक लाश मिलती है, बाकि दो लोग गायब हो जाते हैं. वो लाश इंस्पेक्टर के बेटे की थी. और जब इस मामले की हकीकत सामने आती है, तो सब हैरान रह जाते हैं.दरहसल ,एक रोज़ पहले यानी 9 सितंबर को कुछ दोस्त इस होटल में रहने के लिए पहुंचे थे. वो तीन थे और तीनों ने एक ही कमरा लिया था. लेकिन सुबह जब इन दोस्तों ने देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो होटल वालों ने उन्हें जगाने की कोशिश की. कई बार डोरबेल बजाने के बाद भी जब कमरे के अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो होटल के कर्मचारियों ने ही कमरे का दरवाजा खोल दिया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कमरे के अंदर का जो मंजर देखा, उससे सबके रौंगटे खड़े हो गए. कमरे के बिस्तर पर एक लड़के की खून से सनी लाश पड़ी थी और उसका गला कटा हुआ था.
आनन-फानन में होटलवालों ने मसूरी पुलिस को इसकी खबर दी और पुलिस का पूरा लवाजमा अगले ही पल दल-बल के साथ मौका-ए-वारदात पर मौजूद था. लाश की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने तफ्तीश चालू कर दी. पुलिस ने सबसे पहले होटल के मैनेजर से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश की कि आखिर वो दोस्त कौन थे? जो इस होटल में ठहरे थे. लेकिन होटल वालों ने बताया कि सिवाय मरने वाले लड़के के उन्होंने और किसी भी दोस्त का आईकार्ड लिया ही नहीं था. मैनेजर ने इतना जरूर बताया कि मरने वाले लड़के साथ एक और लड़का और लड़की थी. ऐसे में पुलिस के लिए कातिल दोस्तों के बारे में पता करना थोड़ा चैलेंजिंग हो गया. ख़ैर आई कार्ड से साफ हुआ कि मरने वाले लड़के का नाम कपिल चौधरी है, जो रुड़की का रहनेवाला था और उसके पिता यूपी पुलिस के अफसर हैं.
अब पुलिस ने कपिल के घरवालों से संपर्क साधने के साथ-साथ होटल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की शुरुआत की. इस कोशिश में पुलिस एक स्विफ्ट डिजायर कार का पता चला, जिसमें सवार हो कर तीनों इस होटल में पहुंचे थे. फुटेज से ये भी साफ हुआ कि कत्ल के बाद लड़का लड़की की जोड़ी उसी कार में सवार हो कर फरार हो गई.पुलिस ने एक तरफ तो कार के नंबर उस गाड़ी को ट्रेस करने की शुरुआत की, दूसरी तरफ कपिल के घरवालों से बात कर इस पहेली को समझने की कोशिश करने लगी. गाड़ी का नंबर यूके 17बी 2632 था. ये गाड़ी वारदात में मारे गए कपिल की थी. पहले तो घरवाले कपिल के इन दोस्तों के बारे में खास कुछ नहीं बता सके, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें होटल से बरामद सीसीटीवी फुटेज दिखाया, तो कपिल के घरवालों ने लड़की की पहचान कुदरत के तौर पर की. कुदरत कपिल की पुरानी दोस्त थी और दिल्ली की रहनेवाली थी.
पूछताछ में आरोपी युवती कुदरत ने बताया कि दो साल पहले दिल्ली में कपिल से जान-पहचान हुई थी. जान पहचान प्यार में बदल गई. 7 जन्मों के वादों के साथ दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने लेकिन जब शादी की बात आई तो कपिल मुकर गया. इस पर कुदरत ने अपने भाई अब्दुल्ला से मिलकर कपिल की हत्या की साजिश रची. शाजिश के तहत मसूरी लाकर मौत के घाट उतार दिया.
देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी कुदरत और कपिल की शादी न हो पाने की वजह, दोनों का अलग-अलग धर्मों से होना था. यह कपिल के परिवारवालों को गवारा नहीं था, इसीलिए परिवार के दबाव में कपिल ने प्रेमिका को शादी के बंधन में बंधने से इनकार कर दिया था. इतना ही नही कुदरत मुस्लिम धर्म से थी और कपिल हिंदू धर्म से था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि कुदरत ने अपने परिवार में कपिल का नाम सलमान बताया था. हालांकि, कपिल के घर में यह बात पता थी कि कुदरत अलग धर्म से है. इसके चलते घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया.
कपिल को अपने घरवालों से मिला चुकी थी कुदरत
कुदरत ने बताया कि कपिल से उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले दिल्ली में हुई थी. इसके बाद से दोनों ही रिलेशनशिप में थे. कपिल ने उससे शादी करने का वादा किया था. कुदरत ने इसी प्यार के सदके अपने हाथों में कपिल के नाम पर टैटू भी गुदवा लिया था. और तो और उसने कपिल को अपने घरवालों के सामने इंट्रोड्यूज भी किया था, लेकिन चूंकि कपिल अलग धर्म का था, उसने कपिल की पहचान सलमान बताई थी.
कपिल के घरवालों ने किया था शादी से इनकार
सलमान नाम सुन कर कुदरत के घरवाले भी इस रिश्ते के लिए राजी थे. उधर, टैक्सी ऑपरेटर का काम करने वाले कपिल ने अपने घर में कुदरत से शादी की बात चलाई, लेकिन उसके घरवालों ने इस रिश्ते से साफ मना कर दिया. उनका कहना था कि वो किसी दूसरे धर्म की लड़की से शादी नहीं कर सकता.
कपिल की हत्या कर गुस्से की आग को शांत किया
यह सारी बात उसने अपने भाई अबदुल्ला को बताई और खुद कपिल को मारने को कहा। फिर क्या था अबदुल्ला के अंदर सुलग रही गुस्से की आग को कुदरत ने और भड़का दिया। दोनों ने सब कुछ योजना के मुताबिक किया और चाकू भी दो दिन पहले ही हरिद्वार में एक रेहड़ी वाले से खरीद लिया था। इसके बाद 10 सितंबर की तड़के दोनों भाई बहन ने कपिल की हत्या कर अपने गुस्से की आग को शांत कर लिया।
कुदरत को मारने पीटने भी लगा था कपिल
कपिल रुड़की में टैक्सी बुकिंग का काम करता था। वह अक्सर कुदरत को वहां बुलाता और संबंध बनाता था, लेकिन जैसे ही कुदरत शादी की बात करती तो वह पिटाई करने लगता था। कुदरत किसी को भी यह बात नहीं बताती थी। धीरे-धीरे कुदरत का प्यार कपिल की इन हरकतों से खत्म होने लगा था। यहीं से कुदरत उसे मिटाने की योजना बनाने लगी।
पुलिस ने 48 घंटों में केस को सुलझाया
एसएसपी के मुताबिक कुदरत यह बर्दाश्त नहीं कर पाई और मन में ठान चुकी थी कि अगर कपिल मेरा नहीं हुआ तो किसी का नहीं होगा. कुदरत ने जिस हाथ पर प्रेमी का नाम गुदवाया था, उसी हाथ से कपिल को मौत के घाट उतार दिया. मसूरी के एक होमस्टे में कपिल, कुदरत और उसका भाई अब्दुल्ला रुके थे. कुदरत ने हत्या में अपने भाई की मदद ली थी. कुदरत और उसके भाई ने घुमाने के बहाने कपिल को हरिद्वार बुलाया था. फिर हरिद्वार से तीनों कपिल की गाड़ी में मसूरी पहुंचे और रातच में यहीं रुक गए. वहां फिर कुदरत ने कपिल को शादी के लिए कहा तो उसने अलग-अलग धर्मों के होने की वजह से शादी से इनकार कर दिया.
इसके बाद देर रात जब कपिल गहरी नींद में सोया था तो कुदरत और अब्दुल्ला ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही उसके शव को बेड के नीचे छुपा कर कपिल की गाड़ी से फरार हो गए. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को 48 घंटों में ही सुलझा दिया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब जाकर हत्या का राज खुला. पुलिस ने कपिल की प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला को पकड़ लिया है. दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया है.