रायगढ़। एक्सिस बैंक में लूट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे लगभग सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। जिसमे ब्रांच मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया और अन्य स्टाफ को धमकाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। इस लूट में बताया जा रहा है कि करोड़ों की लूट हुई है। नकाब पोश लुटेरे घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही रायगढ़ रेंज के आईजी, एसपी सहित पोलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है। एसपी द्वारा बताया गया कि बैंक कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार डकैती में शामिल लुटेरों की संख्या लगभग 6 से 7 हो सकती है। जिले में पूरी नाकेबंदी कर दी गई है।