(Two Indian teams will play one-day series with Australian cricket team, know how)
आगामी 22 सितंबर से 27 सितंबर 2023 के बीच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला होगी । इन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो टीमों का गठन किया है । पहले दो मैचों के लिए के एल राहुल कप्तान होंगे तो वहीं रविन्द्र जडेजा उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे । अंतिम मैच में रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे । दरअसल, आगामी वन डे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आजमाने के लिए ऐसा कर रहा है । अभी अभी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 जीत लिया है ।
एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग में शानदार फायदा हुआ है. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारतीय टीम यदि जीत से आगाज करती है, तो वो आईसीसी रैंकिंग में टॉप की टीम पाकिस्तान को पछाड़ देगी…
भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है. टीम ने हाल ही में वनडे एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका (2 बार) को करारी शिकस्त दी है. हालांकि बांग्लादेश से हार मिली थी. फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर किया.
इसके बाद भारतीय टीम ने 10 विकेट से फाइनल और खिताब अपने नाम कर लिया. इस दमदार जीत के बदौलत भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान टीम टॉप पर काबिज है.
खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के रेटिंग पॉइंट्स बराबर 115 ही हैं. अब भारतीय टीम को अपनी अगली सीरीज अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा.
इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. मगर भारतीय टीम इस सीरीज का पहला वनडे मैच जीतने के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच जाएगी. हालांकि नंबर-1 का ताज बरकरार रखने के लिए टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में से कम से कम 2 मुकाबले जीतने ही होंगे। यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से भी वनडे सीरीज जीत लेती है, तो वो वनडे वर्ल्ड कप में बतौर नंबर-1 टीम उतरेगी. यह अपने आप में टीम के लिए एक बड़ा मनोबल भी रहेगा. हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को 228 रनों से भी हराया था.
जबकि श्रीलंका को फाइनल में 50 रनों पर ढेर करके 10 विकेट से खिताबी मुकाबला जीता था. इन दोनों मुकाबलों ने भारतीय खिलाड़ियों को काफी सकारात्मकता दी है. वनडे में नंबर-1 बनने पर फैन्स का भी वर्ल्ड कप के लिए जोश दोगुना हो जाएगा.
आइए जानते हैं भारत की दोनों टीमों के बारे में
पहले 2 मैचों के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का यह प्रयोग कितना सफल रहेगा यह तो भविष्य में ही पता चलेगा । पर यह फायदा तो होगा कि भारत को अपनी बेंच स्टेंथ का पता चल जायेगा और विश्व कप की टीम के गठन में इससे बहुत सहायता मिलेगी ।