(Horrific accident during wedding ceremony, 100 people died and 150 injured due to sudden fire)
इराक में एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लग जाने से 100 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 150 से अधिक घायल हुए हैं। सरकारी आधिकारिक इराकी प्रेस एजेंसी आईएनए ने बताया कि निनेवेह प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने “अल-हमदानियाह में एक विवाह हॉल में आग लगने से 100 मृतकों और 150 से अधिक घायलों की गिनती की है”। राज्य मीडिया और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार तड़के कहा कि यह हादसा उत्तरी इराक के हमदानियाह शहर में हुआ। शादी समारोह के एक हॉल में आग लगने से भगदड़ मच गई। इस दौरान कम से कम 100 लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने का अंदेशा है। 150 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतिशबाजी के चलते लगी आग
वहीं इराक की सरकारी समाचार एजेंसी आईएनए बुधवार सुबह बताया कि आग में 150 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. बता दें कि हमदानियाह उत्तरी शहर मोसुल के बाहर, राजधानी बगदाद से लगभग 400 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है. उधर इराक की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जश्न के दौरान इस्तेमाल की गई आतिशबाजी आग का कारण हो सकती है. नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार तड़के एक बयान में कहा, “प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि शादी के दौरान आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई.”
समारोह में मौजूद थे 1000 लोग
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इराक में शादी के जश्न के दौरान आतिशबाजी एक आम बात है. हमदानियां में शादी समारोह के दौरान आग लगी तब वहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे. अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट हॉल लगी आग का कारण ज्वलनशील सामग्री हो सकती है.