मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेलों के ग्रुप मैच के दौरान इतिहास रच दिया। हांगझोऊ में पुरुष क्रिकेट के शुरुआती मैच में ही नेपाल ने टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोमवार को महिला क्रिकेट में भारत के स्वर्ण पदक जीतने के बाद, पुरुषों की स्पर्धा के पहले ही मैच में विश्व रिकॉर्ड बन गया। नेपाल ने 20 ओवरों में 314/3 का अविश्वसनीय स्कोर बनाया और टी20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि एशियाई खेलों के मैचों को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा दिया जाएगा।
T20I में सबसे तेज़ शतक
- 34 गेंदें – कुशल मल्ल (2003, Asian Games)
- 35 गेंदें- रोहित शर्मा
- 35 गेंदें- डेविड मिलर
सबसे तेज अर्धशतक (T20I)
- 9 गेंदें – दीपेंद्र सिंह *
- 12 गेंदें- युवराज सिंह
- 13 गेंदें- मिर्जा अहसन
नेपाल की टीम ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाए, टी-20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाले नेपाल विश्व की पहली टीम बन गई है. टी-20 इंटरनेशनल में एक मैच में सबसे ज्यादा छ्क्का लगाने वाली टीम भी नेपाल बन गई है. इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 26 छक्के लगाए. इस मैच में बल्लेबाजों ने 6 गेंद पर 6 छक्के भी लगाए. बता दें कि दीपेंद्र सिंह ऐरी जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने अपनी पारी की पहली 6 गेंदें खेली, उसपर उन्होंने 6 छ्क्के लगाकर मंगोलिया के गेंदबाजों की लेंथ बिगाड़ कर रख दी. सोशल मीडिया पर नेपाल के बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में धमाका किया है उसकी खूब तारीफ हो रही है. वहीं, दूसरी ओर मंगोलिया की टीम केवल 41 रन पर आउट हो गई और नेपाल यह मैच 273 रनों से जीतने में सफल रही है.