(Ram Rajya is avaiya he, Labara ab javaiya he – Arun Sao, BJP President’s words after the release of BJP’s second list.)
भाजपा ने प्रदेश विधानसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जारी करने में भी कांग्रेस से बाजी मार ली । कांग्रेस अभी प्रत्याशियों की लिस्ट ही फाइनल नहीं कर पाई है ।
भाजपा ने अभी तक 85उम्मीदवारों को मैदान पर उतारा है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर सभी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ने “हैं तैयार हम” लिखकर ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की ओर से छतीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चयनित छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं । उन्होंने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम-राज अवैया हे, लबरा अब जवैया हे । मालूम हो कि भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को और प्रदेश कांग्रेस सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरती आई है । साथ ही , कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप भी लगती रही है । और इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ठगेश और लबरा संबोधन से नवाजा है ।