(One special secretary of the ministry, two collectors, three SPs and two ACPs were punished by the Election Commission.)
छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद हो चुका है । आचार संहिता लगने के बाद राज्य की कमान एक तरह से चुनाव आयोग के हाथों में आ गई है । चुनाव आयोग के ताजा निर्देशों से जाहिर है कि आयोग अब एक्शन मोड में आ गया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कुछ कलेक्टर और एस पी को हटाया गया है । आदेश के अनुसार बिलासपुर के कलेक्टर संजीव झा और रायगढ़ के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा हटाए गए हैं। वहीं राजनांदगांव के एस पी अभिषेक मीणा, कोरबा के एस पी उदय किरण और दुर्ग के एस पी शलभ कुमार सिन्हा को हटाया गया है । इसके साथ ही, बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटाया गया है । मंत्रालय में खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड तथा नान के एम डी मनोज सोनी को भी आयोग ने हटा दिया है ।
वे भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी हैं। डेपुटेशन पर छत्तीसगढ़ में नियुक्त हैं ।आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना और एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना लिखा है। हटाए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपना प्रभार कनिष्ठ अधिकारी को सौंपने कहा गया है।
इसके साथ ही आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों को पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी।