भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के 12वें मुकाबले में भारत को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ दूसरी सफलता दिलाई. पंड्या ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) के भतीजे को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई. हार्दिक ने जिस अंदाज में पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब हो हल्ला हो रहा है
पंड्या ने गेंद से क्या कहा?
हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने इसका राज खोला. हार्दिक ने कहा कि वह गेंद को अपने मुंह के करीब ले जाकर खुद से बात कर रहे थे और अपने आप को मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे थे. इसस पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
#HardikPandya to ball… #CricketWorldCup2023 pic.twitter.com/vGdIp4QP66
— celluloidpanda (@celluloidpanda) October 14, 2023
VIDEO: India vs Pakistan World Cup 2023, Hardik Pandya adopted a trick to take wickets! Such a mantra was recited regarding the ball, Imam-ul-Haq was out on the very next ball.