(Shaadi Muhurat 2023: There will be a lot of pomp and show…35 lakh marriages in 22 days and business of Rs 4.25 lakh crore expected, know where most money will be spent)
शादी की सीजन (Wedding Season) शुरू होने वाला है और इसे देखते हुए दिल्ली (Delhi) सहित देश भर के व्यापारी एक बड़ी बिक्री करने पूरी तरह से तैयारी में जुट.गए है अकेले दिल्ली में ही इस सीजन में 22 दिन में 3.5 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है। इससे दिल्ली में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान देश में करीब 32 लाख शादियां हुईं थी। उसका खर्च 3.75 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।
4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार!
शादियों के इस सीजन में कारोबारी जमकर खरीदारी की उम्मीद लगाए हुए हैं. इसमें शादी की खरीदारी और शादी से संबंधित अनेक प्रकार की सर्विसेज के जरिए लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार इस सीजन में हो सकता है.
जानकारों ने बताया कि इस शादी सीजन में करीब 6 लाख शादियों में प्रति शादी 3 लाख रुपये का अनुमानित खर्च आएगा, जबकि करीब 10 लाख शादियों में प्रति शादी करीब 6 लाख, 12 लाख रुपये का खर्च आएगा. शादियों में प्रति शादी लगभग 10 लाख खर्च होंगे, 6 लाख शादियों में प्रति शादी 25 लाख खर्च होंगे, 50 हजार शादियों में प्रति शादी 50 लाख खर्च होंगे और 50 हजार शादियां ऐसी होंगी जिनमें 1 करोड़ या उससे अधिक पैसे खर्च होंगे. कुल मिलाकर इस एक महीने में शादी के सीजन में बाजारों में शादी की खरीदारी से करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह होगा. शादी के सीजन का अगला चरण जनवरी 2024 के मध्य से शुरू होगा और जुलाई महीने तक जारी रहेगा.
यहां खर्च किए जाएंगे सबसे ज्यादा पैसे
शादी से संबंधित खर्चों के अलावा अन्य चीजों पर भी वेडिंग सीजन में खुलकर खर्च किया जाता है. इनमें शादी से पहले घरों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का कारोबार बड़ी मात्रा में होता है. इसके अलावा आभूषण, साड़ी, लहंगा-चूनी, फर्नीचर, रेडीमेड कपड़े, कपड़े का बिजनेस का ग्राफ भी जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ता है. जूते, शादी और ग्रीटिंग कार्ड के अलावा सूखे मेवे, मिठाइयां, फल, पूजा सामग्री, किराना, खाद्यान्न, घर की सजावट का सामान, विद्युत उपयोगिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई उपहार आइटम की आमतौर पर बड़ी मांग रहती है और इस साल इन सेक्टर के अलावा अन्य व्यापार में भी अच्छा कारोबार देखने को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.दिल्ली समेत देशभर में शादी के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, खुले लॉन, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस और कई अन्य प्रकार के स्थान पूरी तरह तैयार हैं. प्रत्येक शादी में सामान की खरीद के अलावा, टेंट डेकोरेटर, फूलों की सजावट, क्रॉकरी, खानपान सेवा, यात्रा इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट भी एक बड़ी व्यावसायिक संभावना बनकर उभरा है.