(WhatsApp Feature: Now you can run 2 WhatsApp accounts in the same smartphone, Meta has ended the problem for the users.)
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp) के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जल्द ही एक ही ऐप में दो वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल किया जाना संभव होने वाला है. मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सऐप ने गुरुवार को एक ही समय में 2 वाट्सऐप अकाउंट लॉग इन करने की सुविधा का ऐलान किया. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक पोस्ट में कहा कि वाट्सऐप यूजर्स जल्द ही एक ही समय में 2 वाट्सऐप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं.
एक ही ऐप में दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे चलाएं
दूसरा अकाउंट सेटअप करने के लिए आपको दूसरे फोन नंबर और सिम कार्ड या एक ऐसे फोन की जरूरत होगी जो मल्टी-सिम या ईसिम को सपोर्ट करता हो। अब, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. व्हाट्सएप खोलें।
2. व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाएं।
3. अब, आपके नाम के साथ दिए गए ऐरो पर क्लिक करें और फिर “Add account” पर क्लिक करें।
कंपनी ने यह भी सुझाव दिया है कि आपको केवल आधिकारिक व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करना चाहिए और अपने फोन में अधिक अकाउंट्स शामिल करने के लिए इसका नकली वर्जन डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
इस बात का ध्यान रखें
आपके मोबाइल फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट तभी काम करेंगे जब आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड होंगे। बिना सिम कार्ड के आपका दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट नहीं खुलेगा क्योंकि लॉगिन के समय आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। सिम कार्ड फिजिकल या ई-सिम हो सकता है।