(To compete with WhatsApp, Elon Musk’s)
Meta के स्वामित्व वाले Whatsapp को टक्कर देने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी X (पहले ट्विटर) ने ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए ऑप्शन पर काम शुरू कर दिया है.
कई X उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया ऐप खोलते समय एक सूचना मिली जिसमें लिखा था, ‘ऑडियो और वीडियो कॉल यहां हैं!’
ऐप की सेटिंग में एक नया ‘ऑडियो और वीडियो कॉलिंग इनेबल करें’ टॉगल भी है. एक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आप ‘ऑप्शन को इनेबल करके सुविधा का इस्तेमाल किसी के भी साथ कर सकते हो, जो बातचीत में रुचि रखता हो’
WhatsApp को टक्कर देने के लिए Elon Musk के के X ने ऑडियो और Video Calling की शुरुआत कर दी है। ताकि कई एक्स यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सके। जी हाँ जैसे ही कई व्यक्तियों ने को सोशल मीडिया ऐप एक्स को खोला तो उसमें एक सूचना मिली जिसमें लिखा हुआ था, ऑडियो और वीडियो कॉल यहां हैं। आपको बता दें की इस ऐप की सेटिंग में एक नया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग सक्षम करें टॉगल भी है।
डायरेक्ट कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल्स
जैसे ही आप Twitter X ऐप ओपन करेंगे तो आपको स्क्रीन एक मैसेज देखन को मिलेगा जिसमें लिखा होगा “Audio and video calls are here!” इस मैसेज ओर क्लिक करके आप सीधे ऑडियो और वीडियो कॉल कर पाएंगे।
यह फीचर डिफ़ॉल्ट है मतलब कोई भी आपको ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकता है। इस फीचर को आप अपनी सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकतें हैं।
इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर जाना होगा। जिसके बाद प्राइवेसी और सेटिंग्स के ऑप्शन को चुनें।
इसमें प्राइवेसी और सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएँ। इसके बाद डिरेट मैसेज सेटिंग को ऑफ कर सकतें हैं। साथ ही जिन व्यक्तियों से आप बात करना चाहतें हैं केवल उनके नामों को भी चुन सकतें हैं।