(How Pakistan’s star batsman won the hearts of Indians, know the details)
भारत और पाकिस्तान में जब भी क्रिकेट मैच होता है , वह किसी युद्ध सरीखा ही होता है । दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की भावनाएं शिखर पर होती हैं । पर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच बीच बीच में अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है । ऐसा ही एक दिल को छू लेनेवाली बॉन्डिंग का मुजाहिरा पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने किया है ।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकानमाएं दी हैं. उन्होंने विराट के लिए बेहद खास दुआ की. भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का 5 नवंबर को जन्मदिन है. अपने बर्थडे पर किंग कोहली कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर होंगे. इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उनके लिए खास दुआ की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इसी मैदान पर 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने किंग कोहली को जन्मदिन की अग्रिम शुभकानाएं दी. जब रिजवान से पूछा गया कि कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर ईडन गार्डन्स में ही खेलेंगे. क्या उन्हें विश करना चाहेंगे? इसके जवाब में रिजवान ने कहा, “मेरे दिल में विराट कोहली के लिए बहुत मोहब्बत है. ईश्वर उन्हें और शक्ति दे. वह इसी वर्ल्ड कप में अपना 49वां और 50वां शतक लगाएं.” रिजवान का यह जवाब भारतीय फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. उनके नाम 49 शतक हैं. वहीं 2023 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 48वां शतक जड़ा. अब वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने और वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं.
विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केक काटा जाएगा. इसके अलावा 70 हजार दर्शक विराट का मास्क पहने होंगे. वहीं ईडन गार्डेन्स में लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा और साथ ही भारी तादाद में पटाखे फोड़े जाएंगे. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन किंग कोहली के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारियों में जुटा है. किंग के उपनाम से मशहूर विराट कोहली के समर्थकों में उन्हें लेकर दीवानगी सी है । वे बहुत उत्सुकता से कोहली के शतकों का इंतजार कर रहे हैं । उन्हें उम्मीद है कि इसी वर्ल्ड कप में कोहली 50 शतकों का रिकार्ड कायम कर लेंगे । ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान के विश करने का अंदाज भारतीय फैंस के दिलों को छू गया ।