बिग बॉस 17′ से ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग भड़क गए हैं और खूब गुस्सा निकाल रहे हैं। आधी रात को ईशा और समर्थ एक ही कंबल में दिखे, और जो हरकतें कर रहे थे, उन्हें देख यूजर्स का खून खौल उठा है। वो सलमान से भी सवाल कर रहे हैं।
दरहसल , बिग बॉस 17′ में आखिर ये चल क्या रहा है भाई? ये फैमिली शो है या फिर निब्बा-निब्बी का शो, जहां कंबल के अंदर रोमांस चल रहा है? समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आपके मुंह से यही निकलेगा। ट्विटर यानी X पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आधी रात को समर्थ और जुरेल एक ही बिस्तर पर एक ही कंबल के अंदर लेटे हैं, और ओछी हरकतें कर रहे हैं
शनिवार के वार में सलमान खान ने पूरे हफ्ते चले ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार के लव ट्राइंगल को लेकर एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई. इस बीच भाईजान ने ईशा के गेम प्लान का भी खुलासा किया और कहा कि वो चाहती हैं कि दोनों लड़के उनके पीछे लड़ें और वे शो में दिखें.
रात के अंधेरे में ईशा और समर्थ हुए कोजी
इसी एपिसोड में ईशा और समर्थ भी काफी रोमांटिक होते नजर आए. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि रात के समय बिग बॉस हाउस की लाइट बंद होने के बाद ईशा और समर्थ एक बेड पर लेटे हुए थे. दोनों एक दूसरे को निहार रहे थे. इस बीच ही समर्थ, ईशा को किस कर लेते हैं. दोनों कोफी कोजी हो जाते हैं. हालांकि, इसमें अभिषेक रंग में भंग डाल देते हैं.अभिषेक अपना ब्लैंककिट लेने कमरे में जाते हैं और दोनों को कोजी होते हुए देखे लेते हैं। वे समर्थ से कहते भी हैं कि भाई कैमरे हैं ध्यान से।
बिग बॉस 17 फेम ईशा-समर्थ का वायरल क्लिप ट्विटर पर बिग बॉस फैन पेज, बिग बॉस तक ने ‘निब्बा निब्बी बिग बॉस को अब कुछ और ही शो बनाते हुए’ कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। एक यूजर ईशा पर कमेंट करते हुए कहा, कोई कैसे 19 साल की लड़की इतनी बेशर्म हो सकती है। तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इतना इमेज अपना किसी ने नहीं डैमेज किया होगा जितना ईशा ने खुद का किया है।
‘Is this a family show…! What is going on in ‘Bigg Boss’? Isha Malviya- Samarth Jurel lip-locked in front of the camera, users got angry