(Sara Ali Khan said about dating Shubhman Gill in the show Koffee With Karan 8, ‘You have caught the wrong Sara. The whole world is after the wrong Sarah.)
Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 का अगला एपिसोड जल्द ही आने वाला है. इस एपिसोड की गेस्ट सारा अली खान और अनन्या पांडे होंगी, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है
करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ शुरू हो चुका है. अब तक शो के दो एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. वहीं, फैंस अब इसके तीसरे एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है. करण के शो की अगली गेस्ट बॉलीवुड की दो हसीनाएं यानी सारा अली खान और अनन्या पांडे होने वाली है. दोनों शो में कई बड़े राज खोलती नजर आएंगी. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सारा ने शुभमन गिल का एक राज खोल दिया है.
बता दें कि पिछले काफी समय से फेमस इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) का नाम सारा से जुड़ रहा है। कभी वो सारा अली खान (SARA ALI KHAN) तो सारा तेंदुलकर(SARA TENDULKAR) के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते हैं। ऐसें में पिछले काफी टाइम से लोग कंफ्यूज थे कि आखिर शुभमन किस सारा को डेट कर रहे हैं।
शुभमन गिल को डेट करने पर सारा ने तोड़ी चुप्पी
करण ने जब सारा अली खान से पूछा कि क्या वह शुभमन गिल को डेट कर रही हैं, तो वह बोलीं, ‘आपने गलत सारा को पकड़ लिया है। सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है।’ सारा का इशारा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की तरफ था। सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के अफेयर के चर्चे भी काफी समय से आम रहे हैं। कभी शुभमन का नाम सारा अली खान के साथ जोड़ा गया तो कभी सारा तेंदुलकर के साथ।