(First ‘sex knowledge’ and now Nitish Kumar himself got embarrassed, said – I apologize, know what is the matter)
Nitish Kumar Statement on Sex Education: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही विधानसभा पहुंचे, बीजेपी विधायकों और विधान पार्षदों ने उनको घेर लिया.विपक्ष ने उनको सदन के अंदर जाने से रोका और महिलाओं को लेकर दिए उनके बयान पर सफाई मांगी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम ने महिलाओं को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है, लिहाजा उनको माफी मांगनी होगी. विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर खेद जताया. उन्होंने सदन में दिए बयान पर माफी मांगी है. बिहार सीएम ने कहा, “मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी.” उन्होंने आगे कहा, “मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं. जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं.”
सदन में भी नीतीश कुमार ने मांगी माफी
इतना ही नहीं, सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार में हमने बड़े-बड़े काम किए हैं और अब महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम कर रहे हैं. वहीं, सदन में भी सीएम नीतीश ने माफी मांगी है और कहा है कि वो अपने बयान पर शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने अपना बयान वापस लेने की बात कही है.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने किया हंगामा
मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि खुद की निंदा भी करता हूं: नीतीश कुमार
विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि खुद की निंदा भी करता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर हमने कोई बात कही और इस पर इतनी निंदा हो रही है तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं। अगर कोई मेरी निंदा करता रहता था तो मैं उनका अभिनंदन करता रहता हूं।
जानें क्या कहा था सीएम नीतीश ने?
नीतीश कुमार ने प्रजनन दर पर चर्चा करते हुए हाथों से कुछ इशारे किए और कहा, “हम चाहते हैं लड़की पढ़ाई करे। जब शादी होगा लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना… तो उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है। और लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम रहेगा कि ऊ (पति) करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत डालो उसको बाहर कर दो। उसी वजह से संख्या घट रही है।