World Cup 2023: Shubman Gill ended Babar Azam’s reign in ICC ODI Rankings, became the world’s number one batsman, Siraj snatched the reign from Shaheen.
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में बाबर आजम की बादशाहत खत्म कर दी है. शुभमन गिल बाबर आजम को पछाड़कर आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है और भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल नवीनतम आईसीसी पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले 830 रेटिंग अंकों के साथ स्थान पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत के अभियान की ठोस शुरुआत के दम पर बाबर को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए और इस प्रक्रिया में शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने यह स्थान हासिल किया है.
दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज (दो स्थान ऊपर दूसरे स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा (छह स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर) शीर्ष 10 में शामिल हैं. जबकि पिछले सप्ताह के नंबर 1 वनडे गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं.
वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल
शुभमन गिल पिछले करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वनडे फॉर्मेट में तो शुभमन गिल ने लगातार इतना शानदार प्रदर्शन किया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को शिखर धवन जैसे धांसू खिलाड़ी को भी नज़रअंदाज करना पड़ा. इस वर्ल्ड कप में भी गिल अपना बेहतरीन फॉर्म लेकर आए थे, लेकिन आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर बाबर आज़म बैठे हुए थे. वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बाबर आज़म का बल्ला चल नहीं पाया और शुभमन गिल ने कई बार अच्छी पारियां खेली, जिसका असर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दिखा.
अब वनडे रैंकिंग के मामले में शुभमल गिल के पास 830 अंक है. वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आज़म के पास 824 अंक है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक है, जिनके पास 771 अंक है. इन तीनों के अलावा विराट कोहली ने भी इस वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. विराट कोहली अब रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं.
सिराज ने हासिल किया दोबारा ताज
सिराज दो स्थानों के सुधार के साथ नंबर 1 वनडे गेंदबाज के रूप में अपना ताज फिर से हासिल कर चुके हैं, जबकि कुलदीप यादव (तीन स्थान ऊपर चौथे स्थान पर), जसप्रीत बुमराह (तीन स्थान ऊपर आठवें स्थान पर) और मोहम्मद शमी (सात स्थान ऊपर 10वें स्थान पर) हैं. यानी वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का इनाम टीम इंडिया के गेंदबाजों को शानदार रैंकिंग के रूप में मिला है.