Google users should pay attention, Google will take big action, if you do not do this then your account will be closed; Know why this is going to happen.
जीमेल अकाउंट होल्डर के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। अगर आपका भी जीमेल अकाउंट है तो है तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल हाल ही में जीमेल की तरफ से लाखो जीमेल यूजर्स को एक ईमेल भेजा गया है। इस मेल में कंपनी अपने यूजर्स से कहा कि कंपनी ऐसे अकाउंट्स को जल्द ही डिलीट करेगी जिन्हें पिछले दो साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इस साल मई में ही गूगल ने अपने करोड़ो यूजर्स के लिए एक अपडेट जारी किया था। कंपनी ने इनएक्टिव पड़े अकाउंट को लेकर अपनी पॉलिसी में बदलाव करने की जानकारी दी थी। इससे पहले कंपनी ने साल 2020 में भी अकाउंट डिलीट करने की जानकारी दी थी।
कौन-से गूगल अकाउंट हो रहे बंद
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी थी 2 साल या इससे ज्यादा समय से इस्तेमाल न किए जाने वाले अकाउंट को बंद किया जा रहा है। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया था कि इन अकाउंट को कंपनी डिलीट करने जा रही है।
कंपनी क्यों कर रही है ऐसा
कंपनी ने साफ किया है कि सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कंपनी अपने यूजर के जोखिमों को कम करने की कड़ी में ये कदम उठा रही है।
गूगल ने यूजर्स को भेजा मेल
गूगल ने तरफ से यूजर्स को भेजे गए मेल में कहा गया है कि कंपनी 1 दिसंबर से उन जीमेल अकाउंट को हटाने का काम शुरू कर देगी जिन्हें पिछले 2 साल से एक्टिवेट नहीं किया गया है। गूगल के इस मेल के बाद लाखो जीमेल यूजर्स में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन चलाने के लिए जीमेल अकाउंट होना बेहद जरूरी है। बिना जीमेल अकाउंट के आप गूगल प्लेट स्टोर या फिर स्मार्टफोन की दूसरी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपका जीमेल अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है तो इससे बड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए अगर आपके पास भी कोई ऐसा जीमेल अकाउंट है जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
अगर आप ने अपना जीमेल अकाउंट पिछले 2 सालों से इस्तेमाल नहीं किया है तो आप बेहद आसानी से इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।
जीमेल को एक्टिवेट करने के लिए आप इसे लॉगिन करके कुछ मेल पढ़ सकते हैं या फिर किसी को कुछ मेल सेंड कर सकते हैं।
आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करके भी जीमेल अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं।
आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर या फिर फोटो शेयर करके भी जीमेल को एक्टिवेट कर सकते हैं।
प्लेटस्टोर से आप कोई ऐप डाउनलोड करके भी अपने पुराने जीमेल अकाउंट को लॉगिन कर सकते