Wasim Akram suggested a funny formula to reach the semi-finals, ‘In the dressing room…’.
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs PAK) को 23.2 ओवर में 5 विकेट से हराकर सेमीफाइन में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. हालांकि अभी भी न्यूजीलैंड ऑफिशियली सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है लेकिन जो समीकरण अब बन रहे हैं उसे देखते हुए न तो पाकिस्तान की टीम (Pakistan) और न ही अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan) सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. दरअसल, अब पाकिस्तान को इंग्लैंड (PAK vs ENG) को ऐसे अंतर से हराना होगा जो नामुमकिन सा है. पाकिस्तान को इंग्लैंड को 287 रनों से भारी अंतर से हराना होगा, तब जाकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक नया फॉर्मूला सुझाया है. इस फॉर्मूले को सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है अगर वह पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाए और फिर पूरी इंग्लैंड टीम को 20 मिनट के लिए ड्रेसिंग रूम में लॉक कर दे, ताकि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को टाइम आउट दे दिया जाए.
वसीम अकरम ने यह बात पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल के एंकर और साथी पैनलिस्ट के साथ बातचीत में कही. यह बात रिकॉर्ड तो नहीं हो सकी लेकिन एंकर ने लाइव शो के दौरान यह फॉर्मूला दोहराया. इस फार्मूले पर एंकर के साथ ही अन्य पैनलिस्ट में शामिल शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक भी हंसते रहे. यहां मिस्बाह ने पाकिस्तान टीम पर एक तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि वसीम भाई आपने तो यह मुश्किल काम बता दिया. इसके लिए भी पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 300 रन तो बनाने ही पड़ेंगे.
पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है. 300 रन से उनका काम नहीं चलने वाला है लेकिन अगर उन्होंने इस स्कोर को बनाया तो इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा. पाकिस्तान ने अगर 400 रन बनाया तो 112 रन पर इंग्लैंड को रोकना होगा. 450 रन बनाने पर 162 रन पर इंग्लिश टीम को ढेर करना होगा. ऐसा करने के लिए पाकिस्तान की टीम को वनडे क्रिकेट में टी20 जैसी बल्लेबाजी करनी होगी. फखर जमां, बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को अपना दम दिखाना होगा.