Hina Khan is being trolled fiercely on Diwali video, users are criticizing her, know what is the reason.
दीवाली के मौके पर स्टार अपने दीवाली सेलेब्रेशन का वीडियो सोशम मीडिया पर शेयर करते हैं। कुछ ऐसा ही की बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान। टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी इस त्योहार का जश्न मनाते हुए नजर आईं। जिसकी एक वीडियो एक्ट्रेस ने फैंस के साथ भी शेयर किया। हिना खान के इसी वीडियो को लेकर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
हिना खान पिंक कलर के शरारा सूट में फुलझड़ी जलाकर जश्न मनाते हुए नजर आ रही है इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा – ‘हैप्पी दिवाली.लेकिन एक्ट्रेस को ये नहीं पता था कि फैंस को दिवाली की बधाई देना उनको भारी पड़ा जाएगा।
इस वीडियो को लेकर अब हिना खान सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. दरअसल हिना खान मुस्लिम हैं. इसी वजह से कुछ यूजर्स उन्हें दिवाली मनाने पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने हिना की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘आप पहले धर्म बदल लो,फिर कुछ भी करना..’ वहीं दूसरे ने लिखा – ‘ये तो अभी उमरा करके आई हैं ना..’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा – ‘हिना ये बिल्कुल गलत बात है आपकी…’