Mumbai Police received threat before IND vs NZ semi-final match, will carry out a nefarious incident during India vs New Zealand at Wankhede Stadium.
बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा जिसको लेकर दोनों टीमों ने तैयारी कर ली है लेकिन मैच से पहले मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज आया है जिससे हड़कंप मच गया है।
दरअसल, इस धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि मैच से दौरान मुंबई में कुछ बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा। मुंबई पुलिस को ये धमकी अज्ञात शख्स ने ट्विटर के माध्यम से दी है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस चौकन्ना हो गई है और वानखेड़े स्टेडियम और आसपास के इलाक़ों में कड़ी नज़र बनाए हुए है।
क्या है पूरा मामला?
मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर टैग किया जिसमें एक फोटो में गन, हैंड ग्रेनेड और गोलियों वाला फोटो भी है।
पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। इसके अलावा मैच को लेकर काफी चहल-पहल होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम और आसपास के इलाकों में कड़ी नजर बनाई है। अज्ञात शख्स ने अपने ट्वीट में मैच के दौरान आग लगा देंगे, इस मैसेज से भरा फोटो भी लगाया गया था।
मुंबई पुलिस ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस ने कहा, “एक अज्ञात व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दौरान एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा. स्टेडियम के आसपास के इलाके और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शख्स ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया था और एक फोटो में बंदूक, हथगोले और गोलियां दिखाई थीं.”
#WATCH मुंबई: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सत्य नारायण चौधरी, ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, "आज सेमीफाइनल मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। लगभग 7 DCPs, 200 पुलिस अधिकारी… pic.twitter.com/z8c0CR4u93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023