bigg boss 17 : Ankita Lokhande kicked her husband Vicky, said- You forget that we are married, my luck got spoiled by living with you.
अंकिता लोखंडे को कई सालों से बिग बॉस ऑफर हो रहा है. लेकिन हमेशा उन्होंने इस शो में शामिल होने से इनकार किया था. लेकिन बिग बॉस के सीजन 17 में जब अंकिता लोखंडे के साथ-साथ उनके पति विक्की जैन को भी ये शो ऑफर हुआ, तब उन्होंने अपने पति के लिए सलमान खान का ये शो करने के लिए हामी भरी.
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. जल्द कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स के कमरे बदल दिए जाएंगे. जी हां, भले ही दिवाली और टाइगर 3 की रिलीज के खास मौके पर सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन से जरूर बचाया हो, लेकिन कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कमरे की होने वाली अदला-बदली के बीच अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ‘दिमाग’ के कमरे में जाएंगे, तो अंकिता दिल में ही रहेंगी. पति के इस फैसले से अंकिता को काफी बड़ा सदमा लगेगा.
आपको बता दें की आगे आने वाले एपिसोड में बिग बॉस पवित्र रिश्ता की एक्ट्रस से पूछते नजर आएंगे की, “अंकिता, आपका मुंह क्यों इतना उतरा हुआ है? जिसके लिए आपका मुंह उतरा हुआ है, वो तो बहुत खुश है।” इस तरह से बिग बॉस द्वारा अंकिता के जख्मों में छिड़का नमक उनके गुस्से को सातवें आसमान पर पहुंचा देगा। वहीं जब विक्की उन्हें रुठा हुआ देख उन्हें मनाने जाएंगे तब वो विक्की को लीत मार हटाते नजर आएंगी।
गुस्सा हुईं अंकिता
अंकिता, विक्की से कहेंगी अब ये मत कर, मैं सच में लात मार दूंगी. चला जा अभी. तुम बहुत स्वार्थी हो. सच में तेरे साथ रहकर मेरी किस्मत खराब हो गई. भूल जा अब तू कि हम शादीशुदा है. आज से तू अलग मैं अलग. तुम तो ऐसे ही थे हमेशा से, शातिर. तुमने मेरा इस्तेमाल किया. अब जाओ यहां से. अब अपनी पत्नी का गुस्सा मिटाने के लिए विक्की जैन को कितने पापड़ बेलने पड़ेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
विक्की हुए नाराज
बिग बॉस के घर में हुए इस कपल के झगड़ों में हमने हमेशा ही विक्की को अंकीता का अपमान करते देखा है। हालहीं में हुए वीकेंड के वार पर सलमान हमें विक्की और ऐश्वर्या शर्मा को इसी बात पर वॉर्न करते भी नजर आए। जिसके बाद से विक्की अंकिता से और भी ज्यादा खफा दिख रहे है।