IND vs AUS Final: PM Modi will be present in the stadium to watch the India-Australia final World Cup match.know the complete schedule
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अहमदाबाद के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच को देखने आएंगे। नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम तय हो गया है।पीएम मोदी के आगमन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस विभाग भी तैयारियों में जुटा है और तैयारियों की समीक्षा भी कर रहा है।
पीएम मोदी रविवार शाम 4.30 से 5 बजे के करीब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह राजस्थान में पहले सभा करेंगे और फिर गुजरात के लिए रवाना होंगे. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शाम के वक्त पहुंचेंगे और फिर सीधे राजभवन का रुख करेंगे. वहीं, राजभवन पहुंचने के बाद वह सुविधानुसार शाम 5 बजे के बाद किसी भी समय वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए ‘नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम’ पहुंचेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में विश्व कप फाइनल मैच देखने की उम्मीद है. इसके अलावा, खेल के दिग्गजों, बिजनेस टाइकून, उद्योगपति, सेलेब्स समेत वीवीआईपी मेहमान, बॉलीवुड हस्तियों और संगीतकारों के शहर में पहुंचने और फाइनल मैच के सितारों से भरा रहने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 8 राज्यों के मुख्यमंत्री भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पहुंच सकते हैं. ट्रैवल एग्रीगेटर्स के साथ शहर के होटलों की आधिकारिक वेबसाइटें बताती हैं कि बेस श्रेणी के कमरे के लिए सबसे ज्यादा किराया अहमदाबाद में प्रति रात 7,500 रुपये के पीक सीजन औसत दैनिक दर से लगभग 29 गुना अधिक है. सूत्रों ने कहा कि पांच सितारा होटलों के लिए आधार श्रेणी के होटल के कमरे जिनका किराया 6,500-12,500 रुपये और टैक्स के बीच है, इस सप्ताहांत में 25,000 से 2 लाख रुपये और टैक्स के बीच हो रही है.