Sanjay Singh appeared in the court in defamation case, said- ‘I am not afraid of any jail’.
जेल में बंद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को शनिवार को पंजाब की अमृतसर कोर्ट में लाया गया। उन्हें शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। मैं किसी जेल, फर्जी केस से नहीं डरता।
साथ ही संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह भी अदालत पहुंची हैं। इस दौरान अमृतसर जिला न्यायालय के बाहर संजय सिंह के वकील एडवोकेट परमिंदर सिंह सेठी ने पत्रकारों से बातचीत की।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया भी अदालत में पेश होने पहुंचे है। यह मामला अंतिम चरण में पहुंच चुका है जहां दोनों तरफ से गवाहियां की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं ने नशा तस्करी के आरोप लगाए थे। जिसमें आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं ने माफी मांग ली थी। वहीं संजय सिंह इस मामले में अभी भी केस लड़ रहे हैं।