Good news for cricket lovers, special trains will run on these routes to go to Ahmedabad, know the route and timing.
नई दिल्ली। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल (Cricket World Cup Final) कल यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
फाइनल मैच को देखने के लिए लोगों की भारी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए भारी भीड़ है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस कारण से हवाई जहाजों के किराए भी 20,000 से 40,000 रुपये तक पहुंच गए हैं। रेलवे ने इसे देखते हुए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
बुकिंग हो चुकी है शुरू
क्रिकेट वर्ल्ड कप स्पेशन ट्रेन संख्या 01153/01154 के लिए बुकिंग आज से यानी 18.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुल चुकी है.
वहीं, ट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से 20 नवंबर को (रविवार/सोमवार की मध्यरात्रि) 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन (सोमवार) 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
मैच के लिए अतिरिक्त उड़ानें
रिपोर्ट के मुताबिक, मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां भी अतिरिक्त उड़ाने अहमदाबाद के लिए चला रही हैं. आमतौर पर शनिवार को मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रतिदिन 18 उड़ानें होती हैं. लेकिन, मैच के कारण इस संख्या में इजाफा हो गया है. दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट के लिए किराया 14,000 से 39,000 रुपये तक है. जबकि मुंबई और अहमदाबाद के बीच 10,000 से 32,000 रुपये है. बुकिंग पोर्टल बताते हैं कि बेंगलुरु से अहमदाबाद का किराया 26,999 रुपये से 33,000 रुपये के बीच है.
अधिकारियों ने बताया कि यह नई दिल्ली-साबरमती-नयी दिल्ली ट्रेन (02265/02266) आज शाम पांच बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और कल सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। फिर मैच खत्म होने के बाद मध्य रात्रि पश्चात 2:30 बजे साबरमती से ट्रेन चलेगी और शाम सात बजे नई