Shocking! The industry was shocked by the demise of a famous South Indian actor at the age of 45, the dead body of a famous actor was found in a parked car, even his fans will be surprised to know about his death.
मलयालम अभिनेता विनोद थॉमस का 47 साल की उम्र में निधन हो गया। साउथ इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर का निधन हो गया है। पॉपुलर मलयालम एक्टर विनोद थॉमस ( Actor Vinod Thomas) अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। साथ ही जिस तरह से एक्टर का निधन हुआ है ये जानकर तो उनके फैंस भी हैरान रह जाएंगे। पहले तो एक्टर विनोद थॉमस के निधन से ही सभी लोग सदमे में हैं। वहीं, जिन हालातों में उनका शव बरामद हुआ उसके बारे में जानकर आपको बड़ा झटका लगेगा।
कैसे हुआ एक्टर की मौत का खुलासा?
विनोद थॉमस की मौत के खबर के सामने आने से सिनेमा जगत में हलचल मच गई. वहीं, पुलिस सूत्रों ने शव के मिलने के बारे में जानकारी दी है. होटल प्रबंधन ने अपने होटल की पार्किंग में कार के अंदर एक व्यक्ति को काफी देर तक बैठा पाया. होटल प्रबंधन ने इस बारे में जानकारी पुलिस को दी.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने ये भी बताया है कि एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्टर की मौत का कारण पता लगाने की कोशिश में जुट गई है.
विनोद थॉमस की बात करें तो वो मलयाली फिल्मों के बड़े एक्टर थे. उन्होंने ‘अय्यप्पनम कोश्युम’, ‘नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला’, ‘ओरु मुराई वन्थ पथाया’, ‘हैप्पी वेडिंग’ और ‘जून’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया था. उन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता था.
सामने नहीं आई मौत की वजह
अभी तक एक्टर विनोद थॉमस के मौत की वजह सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मौत के कारण को लेकर कुछ भी नहीं कहा। मामला सामान्य मौत का है या इसके पीछे कोई कॉन्सपिरेसी थी, ये कह पाना अभी संभव नहीं है।एक्टर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।